OMG 2 Movie Reviews by Critics, and Opinions

Khabar Malwa

Updated on:

OMG 2 Movie Reviews by Critics
Spread the love

OMG 2 Movie Reviews by Critics: OMG-2 मूवी, अक्षय कुमार व परेश रावल अभिनीत 2012 में आई OMG :Oh My God, की सीक्वल है।

OMG 2 Movie Reviews by Critics
(Image Source: Instagram)

OMG 2

अभिनेता/अभिनेत्री

लेखक

निर्देशक

निर्माता

रिलीज़ डेट

Details

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल व अन्य

चंद्र प्रकाश द्विवेदी,अमित राय, राजवीर आहूजा, कबीर सदानंद,समीर गौतम सिंह

अमित राय

अरुणा भाटिया , विपुल डी शाह , आश्विन एर्डे , अजित अंधारे , ज्योति देशपांडे

11 अगस्त 2023

Introduction

OMG 2, 2012 में आई OMG: Oh My God फिल्म का सीक्वल है , जिसमे(OMG) भूकंप के कारण एक व्यक्ति (परेश रावल) कि दुकान गिर जाती है। वह बीमा कंपनी से मुआवज़ा मांगने जाता है तो बीमा कंपनी उसे मुआवज़ा देने से यह कहकर मना कर देती है कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। यह तो भगवान ने किया है। तो वह व्यक्ति (परेश रावल) फिर भगवान पर केस कर देता है। इसमें भगवान श्री कृष्ण(अक्षय कुमार) उसकी सहायता करते है। यह फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा थी।
इसी प्रकार OMG 2 भी एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है।

जहाँ OMG फिल्म में एक नास्तिक व्यक्ति कि कहानी को दिखाया गया था, वहींOMG 2 में एक आस्तिक व्यक्ति कि कहानी को दिखाया जाएगा

फिल्म की संक्षिप्त कहानी

कहानी कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) की है, जिनके बेटे विवेक(आरुष शर्मा) का एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके कारण उसे न केवल स्कूल से निकाल दिया जाता है, तथा पुरे समाज व शहर में उसकी बदनामी हो जाती है । इस परिवार को अब शहर छोड़ने का कोई दूसरा उपाय नहीं है. विवेक भी शर्म से मरने की कोशिश करता है, फिर कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) कोर्ट में केस लड़ते हैं। जिनका सहयोग शिव के दूत (अक्षय कुमार) करते हैं।

OMG 2 Movie Reviews by Critics
(Image Source: Instagram)

OMG 2 Movie: समीक्षकों के Reviews (OMG 2 Movie Reviews by Critics)

OMG 2 Movie Reviews by Critics: OMG 2 को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ ने फिल्म के हास्य और सामाजिक संदेश की प्रशंसा की है, जबकि अन्य ने इसकी लंबाई और अनुमानित कहानी तथा जिस प्रकार से फिल्म में सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को दिखाया गया है , उसकी आलोचना की है।

फ़िल्म के हास्य की मज़ाकिया और विचारोत्तेजक दोनों होने के लिए प्रशंसा की गई है। आस्था और विश्वास के महत्व के बारे में फिल्म के सामाजिक संदेश की भी सराहना की गई है।

हालाँकि, कुछ आलोचकों ने फिल्म की लंबाई की आलोचना करते हुए कहा है कि यह बहुत लंबी है और कई जगहों पर खिंचती है। अन्य लोगों ने फिल्म की अनुमानित कहानी की आलोचना करते हुए कहा है कि यह अनुमान लगाना आसान है कि आगे क्या होगा।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को ‘साहसिक’ बताया है , तथा फिल्म को 4 Stars दिए है।

वहीं फिल्म समीक्षक साहिल चंदेल ने इस फिल्म को 3.5 stars देते हुए कहा है, कि फिल्म टेक्निकली अच्छी है लेकिन फिल्म के कुछ भाग आपत्तिजनक है।

OMG 2 की OMG(2012) से तुलना

OMG 2 Movie Reviews by Critics

की मानें तो OMG-2 की तुलना में OMG(2012) ज्यादा एंटरटेनिंग व कन्विंसिंग थी। इसमें(OMG-2) कुछ बातों का स्पष्ट लॉजिक(तर्क) समझ नहीं आता है। जबकि OMG(2012) में जो बातें कही गई है , कही ज्यादा सटीक व तार्किक हैं।

OMG 2 Movie Reviews by Critics: Opinion

फिल्मो व विवादों का पुराना नाता रहा है,लेकिन अधिकतर फिल्मकार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए विवादों का सहारा लेते हैं, जिससे उनकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन हो जाए।
अगर आपने यह फिल्म देखी है, तो आपका क्या अनुभव रहा है , कृपया कमेंट करके अवश्य बताएँ।

NOTE :

खबर मालवा एक छोटा सा प्रयास है , आप तक मालवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचनाऐं पहुँचाने का , इसमें आपका योगदान भी अपेक्षित है। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है।
धन्यवाद
टीम खबर मालवा

Author

  • Khabar Malwa

    We are a professional source of latest and important news. Our mission is to provide you with high-quality and truthful news, so that you can share your information with your family, society and the world in a timely manner.

Leave a Comment