MP Election 2023: दोपहर तक थे जो ‘आप’ के , शाम तक हो गए ‘बीजेपी’ के

सिंघई रचित जैन

MP Election 2023
Spread the love
MP election
(Image Source: facebook)

MP Election: गुरुवार शाम को बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। लेकिन इन 39 उम्मीदवारों में से 1 नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं। जो आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि है(थे)।

आम आदमी पार्टी छोड़ने के कुछ ही घंटो बाद मिला टिकट(MP Election)

गुरुवार शाम को बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में बालाघाट ज़िले से राजकुमार कर्राहे का नाम देखकर सब हैरान हो गए क्योंकि राजकुमार चार घंटे पहले तक आम आदमी पार्टी में थे। यहां तक कि क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगे हुए थे, जिनमें अरविन्द केजरीवाल के साथ उनका चित्र भी था।

राजकुमार कर्राहे की राजनीतिक शुरुआत युवा भाजपा नेता के रूप में हुई थी। जिसके बाद 2012 तक वे लांजी जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी रहे.पिछले विधानसभा के चुनाव में कर्राहे पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था , जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। तथा इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ले ली. और तभी से वे लांजी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के चेहरे के रूप में काम कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी ने किया निलंबित(MP Election)

राजकुमार कर्राहे के भाजपा ज्वाइन करने व टिकट मिलने के 1 दिन बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा रानी अग्रवाल ने राजकुमार कर्राहे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगते हुए निलंबन आदेश जारी कर पार्टी से निलंबित कर दिया। हालाँकि यह एक औपचारिकता मात्र है, क्योंकि राजकुमार कर्राहे ने बीजेपी ज्वाइन करके टिकट भी प्राप्त कर लिया है।

NOTE:

खबर मालवा एक छोटा सा प्रयास है , आप तक मालवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचनाऐं पहुँचाने का , इसमें आपका योगदान भी अपेक्षित है। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है।
धन्यवाद
टीम खबर मालवा

Author

Leave a Comment