Agar Malwa News: “कमलनाथ जी तुम जूतों का महत्त्व क्या जानो , तुम तो………..”, शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार

सिंघई रचित जैन

Updated on:

Agar Malwa news
Spread the love
Agar Malwa News
(Image Source: Instagram)

आगर मालवा(Agar Malwa News) : आज दिनांक 02 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा जिले का दौरा किया , उन्होंने जिले में रोड शो किया और “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन” कार्यक्रम को सम्बोधित किया , इस कार्यक्रम के दौरान 1246 करोड़ से अधिक कि 14 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 60 करोड़ कि लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

कमलनाथ पर पलटवार

इसी कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “कमलनाथ जी, तुम जूतों का महत्त्व क्या जानो, तुम तो सोने कि चम्मच ले के पैदा हुए हो , मैं तो गरीब घर में पैदा हुआ हूँ। बिना जूते के पाँव में कांटा गड़ता है तो गरीब के दिल में कितनी तकलीफ होती है , ये शिवराज सिंह चौहान जानता है , ये कमलनाथ जैसे लोग नहीं जानते है। “

कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आगर के दौरे पर आए हुए थे। हेलीपेड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान ने आगर में रोड शो के बाद “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन” कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने भाषण कि शुरुआत भारत माता कि जय के नारे के साथ कि, साथ ही बाबा बैजनाथ का जयकारा भी लगाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने “लाड़ली लक्ष्मी योजना”, “लाड़ली बहना योजना ” ,समेत कई योजनाओं के बारे में बताया। तथा कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कई आरोप लगाए।

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि “किसान भाइयों ये वो ही कमलनाथ है , ये वो ही कांग्रेस है , जिन्होंने वचन दिया था , कर्जा माफ़ करेंगे , कांग्रेस ने सबका कर्जा माफ़ नहीं किया , उसका ब्याज मैने भरा है जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गए थे। एक नहीं अनेकों योजनाएँ इस कांग्रेस ने बंद कर दी। “

उन्होंने कांग्रेस पर दूसरा आरोप लगते हुए कहा कि “कांग्रेस सवा साल के लिए आई थी , तो मैं पहले बेगा , सहरिया बहनो के खाते में 1000 रुपये डालता था , कांग्रेस ने वो 1000 रूपये बंद कर दिए। और सुनना जब तक मामा है , भैया है, तभी तक लाड़ली बहना है , कांग्रेस आ गई तो ना लाड़ली होगी ना बहना होगी। ये तो सब बंद करने वाले लोग हैं। इन्होने बच्चो के लेपटॉप छीन लिए थे।”

साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बाबा बैजनाथ मंदिर का विकास उज्जैन के महाकाल लोक कि तरह किया जाएगा।

Agar Malwa News
(Image Source: Instagram)

इसी प्रकार शिवराज सिंह चौहान ने कई आरोप कांग्रेस पर लगाए। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा बैजनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए गए व पूजा-अर्चना कर बाबा बैजनाथ का आशीर्वाद लिया। और बैजनाथ में 18 करोड़ 90 लाख कि लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर के लिए रवाना हो गए।

पूरा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें

NOTE :

खबर मालवा एक छोटा सा प्रयास है , आप तक मालवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचनाऐं पहुँचाने का , इसमें आपका योगदान भी अपेक्षित है। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है।
धन्यवाद
टीम खबर मालवा

Author

Leave a Comment