अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में Annual India Day Parade निकाली गई जिसमें, श्री श्री रविशंकर, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज़ तथा "पुष्पा" फेम सामंथा के साथ ही न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम भी शामिल हुए।
Annual India Day Parade 2023: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में Annual India Day Parade निकाली गई जिसमें , श्री श्री रविशंकर , एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज़ तथा “पुष्पा” फेम सामंथा के साथ ही न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम भी शामिल हुए।
Table of Contents
Annual India Day Parade 2023
रविवार 20 अगस्त 2023 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारतीय समुदाय द्वारा 41 वीं Annual India Day Parade (वार्षिक भारत दिवस परेड) धूमधाम से निकाली गई। न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार इसमें श्री श्री रविशंकर , न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम तथा फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज़ तथा “पुष्पा” फेम सामंथा भी शामिल हुई।
Annual India Day Parade(वार्षिक भारत दिवस परेड)
यह परेड भारतीय समुदाय द्वारा हर साल अगस्त के महीने में , भारत के स्वंतत्रता की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है। यह परेड भारतीय समुदाय द्वारा पिछले 40 सालों से निकाली जा रही है।
भारत के बहार यह परेड सबसे बड़ी परेड मानी जाती है, जिसमें हज़ारों की संख्या में प्रवासी भारतीय शामिल होते हैं। इस साल भी यह परेड धूमधाम से निकाली गई। इसमें फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज़ को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर लोगों का अभिवादन कर रही हैं।
भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई गई
इस परेड में भारतीय समुदाय द्वारा भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई गई। परेड पारम्परिक भारतीय तरीके से निकाली गई।
परेड को देखकर ऐसा लगा रहा था मानो भारत में और विशेषकर महाराष्ट्र में कोइ जुलुस निकल रहा हो।
NOTE:
खबर मालवा एक छोटा सा प्रयास है , आप तक मालवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचनाऐं पहुँचाने का , इसमें आपका योगदान भी अपेक्षित है। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है।
धन्यवाद
टीम खबर मालवा