MP Latest News: 314 करोड़ की लागत से बनेगा “हनुमान लोक” , कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज ने किया भूमिपूजन।

Khabar Malwa

Updated on:

MP Latest news
Spread the love
जाम सांवली हनुमान मंदिर चमत्कारिक है। यहाँ हनुमान जी की मूर्ति से पवित्र जल निकलता है, जो भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। इस जल का प्रसाद लेने से मानसिक रोगियों को राहत मिलती है। तथा यह जल कभी ख़राब नहीं होता है। 
MP Latest News
(Image credit: Twitter)

MP Latest News: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाम सांवली मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन किये और “हनुमान लोक” परियोजना की घोषणा की। तथा उन्होंने पांढुरना को नया जिला बनाने की भी घोषणा की। यह मध्यप्रदेश का 55वाँ जिला बन जाएगा।

MP Latest News: ऐसा होगा “हनुमान लोक”

जाम सांवली हनुमान मंदिर चमत्कारिक है। यहाँ हनुमान जी की मूर्ति से पवित्र जल निकलता है, जो भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। इस जल का प्रसाद लेने से मानसिक रोगियों को राहत मिलती है। तथा यह जल कभी ख़राब नहीं होता है।

MP Latest news

CM ने रखी “हनुमान लोक” की आधार शिला

मध्य प्रदेश सरकार छिंदवाड़ा में जाम सांवली धाम का पुनर्निर्माण करेगी। यह “हनुमान लोक” के रूप में विकसित किया जा रहा है। ‘हनुमान लोक’ उज्जैन के ‘महाकाल लोक’ की तरह विकसित किया जाएगा।और इसके लिए 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे। CM शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए आधार शील भी रख दी है।

दो चरणों में होगा विकसित

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के सौसर में लगभग 30 एकड़ जमीन पर “श्री हनुमान लोक” का निर्माण किया जाएगा। तथा ‘हनुमान लोक’ दो चरणों में बनाया जाएगा, इस योजना के पहले चरण में 35.23 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इस योजना के अंतर्गत संजीवनी पथ भी बनाया जाएगा जिससे रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा की जाएगी।

जाम सांवली मंदिर के प्रवेश द्वार से ‘हनुमान लोक’ शुरू होगा। पहले, 90 हजार वर्गफुट का चिरंजीवी पथ बनाया जाएगा, जिसमें भगवान हनुमान की बालरूप कलाओं को कलाकृतियों के रूप में चित्रित किया जाएगा। हनुमान जी का भक्ति रूप इसके बाद दिखाया जाएगा।

For MP Latest News Subscribe Us

“श्री हनुमान लोक” में होगीं ये सुविधाएं

हनुमान लोक में रामलीला और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए खुला थिएटर भी बनाया जाएगा। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनालय और रुकने के लिए आवास की व्यवस्था भी की जाएगी साथ ही, वेंडिंग क्षेत्र में 120 स्टोर भी बनाए जाएंगे।

मुख्य प्रवेश द्वार मराठा वास्तुकला के अनुसार बनाया जाएगा। मुख्य भवन में ट्रस्ट ऑफिस, कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएँ, टिकट काउंटर और कंट्रोल रूम हैं। लगभग 37,000 वर्गफुट का क्षेत्रफल इसका होगा। संस्कृत विद्यालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय और अष्टसिद्धी केंद्र भी बनाया जाएगा।

कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज

MP Latest News: कमलनाथ ने चार दशक से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की राजनीति में अपनी छाप छोड़ी है। वे स्वयं को हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं। कॉन्ग्रेस उनकी इस छवि को बढ़ावा देकर बड़े वोटबैंक की ओर देख रही थी, लेकिन कमलनाथ के गढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “श्री हनुमान लोक” की आधारशिला रख दी है।

हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले जाम सांवली के मंदिर में लेटे हुए हनुमान की पूजा की और इसकी तस्वीरें एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) पर भी पोस्ट कीं और लिखा “सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।” छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान हनुमान जी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

NOTE:

खबर मालवा एक छोटा सा प्रयास है , आप तक मालवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सूचनाऐं पहुँचाने का , इसमें आपका योगदान भी अपेक्षित है। आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है।
धन्यवाद
टीम खबर मालवा

Author

  • Khabar Malwa

    We are a professional source of latest and important news. Our mission is to provide you with high-quality and truthful news, so that you can share your information with your family, society and the world in a timely manner.

1 thought on “MP Latest News: 314 करोड़ की लागत से बनेगा “हनुमान लोक” , कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज ने किया भूमिपूजन।”

Leave a Comment