शाहरुख़ खान की नई फिल्म "जवान" का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले लांच हुआ है। और ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है। 

लेकिन इसके साथ ही फिल्म एक डायलॉग की वजह से नए विवाद में फसते हुए नजर आ रही है। 

करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा है कि इस डायलॉग को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। 

वह डायलॉग है -  एक राजा था एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा प्यासा घूम रहा था जंगल में, बहुत गुस्से में था। 

करणी सेना अध्यक्ष ने कहा कि "चूँकि यह डायलॉग महराणा प्रताप का अपमान करता है। इसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए "

साथ ही करणी सेना अध्यक्ष ने कहा है कि "शाहरुख़ खान लोगों कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है। "

सुरजीत सिंह राठौड़ ने इस डायलॉग को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। 

NEXT : क्या है वन नेशन वन इलेक्शन ? क्यों हो रही है चर्चा ?